उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने शुक्रवार को झज्जर जिले के एम्स बाढ़सा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मुंडा खेड़ा पंप हाउस, याकूबपुर एसपीटी चैनल और रिलायंस एमईटी में आउट फॉल ऑफ ड्रेन नंबर आठ का निरीक्षण करने उपरांत यह निर्देश दिए।