संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 25 मई को देशभर में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने प्रदेश के गुरुग्राम व फरीदाबाद में बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से परीक्षा के एक दिन पहले व परीक्षा के दिन आवश्यकता व मांग के अनुरूप विशेष बसों की संचालन करवाने का निर्णय लिया है।