इनमें अमृतसर, बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर व जालंधर के कुछ बूथों में दोबारा होगा मतदान
इनमें अमृतसर, बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर व जालंधर के कुछ बूथों में दोबारा होगा मतदान
खबर खास, चंडीगढ़ :
प्रदेश भर में रविवार को 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों की 2838 जोन से सदस्यों के चुनाव के लिए आम चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह के जान व माल के नुकसान और झड़प का समाचार नहीं है। लेकिन कमिश्नन ने कुछ जगहों पर 16 दिसंबर को दोबार चुनाव करवाने के आदेश जारी किए हैं।
चुनाव आयोग ने जिला अमृतसर में ब्लाक समिति अटारी, जोन नंबर 8 खासा के बूथ नंबर 52, 53, 54व 55 और जोन नंबर 17 वरपाल कलां के बूथ नंबर 90, 91, 92, 93, 94, 95 में दोबारा चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा बरनाला जिले के ब्लाक समिति के चन्ननवाल के जोन नंबर चार गांव रायसर पटियाला के बूथ नंबर 20, श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़वाला के ब्लाक कोट भाई के गांव बबानियां के बूथ नंबर 63 व 64 और गांव मंधीर के बूथ नंबर 21 व 22, जिला गुरदासपुर के गांव चन्ननीया के पोलिंग स्टेशन नंबर 124 व जिला जालंधर के पोलिंग बूथ 72 पंचायत समिति भोगपुर जोन चीन 4 में 16 दिसबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक दोबारा मतदान करवाया जाएगा। इस मतदान की गिनती 17 दिसंबर को आम गिनती के साथ ही की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0