शिक्षा मंत्री ने बच्चों और उनके अभिभावकों से की मुलाकात
शिक्षा मंत्री ने बच्चों और उनके अभिभावकों से की मुलाकात
खबर खास, शिमला:
बिशप कॉटन स्कूल के छात्रों का स्कूल से अपहरण और बाद में पुलिस बरामदगी में सकुलशल वापसी के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों का कुशलक्षेम जाना। शिक्षा मंत्री ने सचिवालय में इस मामले में अपहरणकर्ता का सुराग देने वाले कोटखाई के ग्राम पंचायत बाग-डुमैहर के पुजैली गांव से संबंध रखने वाले रौनक शर्मा को सम्मानित भी किया।
गौरतलब है कि BCS स्कूल से तीन मासूम बच्चों के अपहरण मामलें में रौनक शर्मा ने अदम्य साहस, विवेक और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए पुलिस और प्रशासन की मदद कर बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला। उनके साहसिक कार्य से न केवल परिजनों को राहत दी बल्कि प्रदेश में यह संदेश भी दिया कि जागरूक और साहसी नागरिक समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा— “यह घटना हमें याद दिलाती है कि जब कोई नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझकर निःस्वार्थ भाव से कार्य करता है, तो वह समाज के लिए प्रेरणा का स्तंभ बन जाता है। रौनक शर्मा का यह कदम नागरिक कर्तव्य, मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जागरूकता का एक ऐतिहासिक उदाहरण है।” इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रौनक शर्मा को हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही साहस व विवेक की सराहना करते हुए 21,000 की राशि भी भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0