सीएम सैनी की मौजूदगी में पंचकूला में हुआ रावण दहन, लोगों को पर्व की दी शुभकामनाएं
सीएम सैनी की मौजूदगी में पंचकूला में हुआ रावण दहन, लोगों को पर्व की दी शुभकामनाएं
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों और मर्यादाओं को अपने जीवन में अपनाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र मानव सभ्यता के सर्वोच्च आदर्शों में गिना जाता है और उनके जीवन से हमें सत्य, ईमानदारी, समानता, करुणा और सेवा जैसे गुण सीखने को मिलते हैं।
मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला में रावण दहन के अवसर पर उपस्थित लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, भाईचारा और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश देता है । इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की भौतिकतावादी जीवन शैली में मानवीय संवेदनाएं कमजोर हो रही हैं, ऐसे समय में श्री राम के आदर्श और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। रावण बुराइयों का प्रतीक है और हमें अपने अंदर के रावण को समाप्त करने के लिए श्रीराम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे भी रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0