133 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) ईको डोगरा ने आज विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण किया। बटालियन द्वारा 3 से 5 जून तक कुफरी, तत्तापानी और औट में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक कचरा हटाने की मुहिम जागरूकता अभियान और जन सहभागिता जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।