नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत खराब है। शिमला से जारी बयान में जयराम ने कहा कि प्रदेश के लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है, लोगों को स्टंट नहीं डल रहे हैं, सर्जरी के समान और बाक़ी जरूरी चीजें अस्पताल नहीं दे पा रहा है।
बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
खबर खास, शिमला :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत खराब है। शिमला से जारी बयान में जयराम ने कहा कि प्रदेश के लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है, लोगों को स्टंट नहीं डल रहे हैं, सर्जरी के समान और बाक़ी जरूरी चीजें अस्पताल नहीं दे पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं पूर्व सरकार में तत्काल और नि:शुल्क मिल रहे रही थी , आज उसके लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। लोग बिना इलाज के घर जा रहे हैं या मजबूरी में अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। यह सिर्फ सरकार की लापरवाही की वजह से हो रहा है। बाकी अस्पतालों को छोड़िए आईजीएमसी जैसे अस्पताल ख़ुद बीमार हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छोटे-मोटे ऑपरेशन के लिए आए मरीज बिना ऑपरेशन के ही घर भेज दिए जाते हैं। सामान्य से सामान्य जांचों की किट और रूटीन में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भी आईजीएमसी में उपलब्ध नहीं रहती है। प्रदेश में लोगो के इलाज के लिए पूर्व सरकार द्वारा जो भी विश्वस्तरीय प्रयास किए गए थे उसे मुख्यमंत्री ने एक झटके में ही तबाह कर दिया है। आज आईजीएमसी जैसे संस्थानों में अगर बेहद संवेदनशील माने जाने वाले अस्पतालों के ऐसे हाल हैं तो प्रदेश का क्या हाल होगा।
हिमाचल में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार
जयराम ठाकुर ने कहा कि रेलवे के जम्मू डिवीजन बनने से हिमाचल प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लॉक को फायदा मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
Comments 0