युवा होनहार कलाकार नंदिनी ने वेस्ट मेटरियल को कलाकृति में बदलकर आत्मनिर्भर होने का उदाहरण पेश किया हैं। इस कलाकार की वॉल पेन्टिग, ऑयल पेंन्टिग व वेस्ट मेटरियल से बने डेकोरेटिव मॉडल पर्यटकों को अपनी तरफ सहजता से आकर्षित करते हैं।