युवा होनहार कलाकार नंदिनी ने वेस्ट मेटरियल को कलाकृति में बदलकर आत्मनिर्भर होने का उदाहरण पेश किया हैं। इस कलाकार की वॉल पेन्टिग, ऑयल पेंन्टिग व वेस्ट मेटरियल से बने डेकोरेटिव मॉडल पर्यटकों को अपनी तरफ सहजता से आकर्षित करते हैं।
युवा होनहार कलाकार नंदिनी ने वेस्ट मेटरियल को कलाकृति में बदलकर आत्मनिर्भर होने का उदाहरण पेश किया हैं। इस कलाकार की वॉल पेन्टिग, ऑयल पेंन्टिग व वेस्ट मेटरियल से बने डेकोरेटिव मॉडल पर्यटकों को अपनी तरफ सहजता से आकर्षित करते हैं।
नंदिनी की वॉल पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग और डेकोरेटिव मॉडल आकर्षित करते है पर्यटकों को
खबर खास, चंडीगढ़ :
युवा होनहार कलाकार नंदिनी ने वेस्ट मेटरियल को कलाकृति में बदलकर आत्मनिर्भर होने का उदाहरण पेश किया हैं। इस कलाकार की वॉल पेन्टिग, ऑयल पेंन्टिग व वेस्ट मेटरियल से बने डेकोरेटिव मॉडल पर्यटकों को अपनी तरफ सहजता से आकर्षित करते हैं। इस कलाकार को एमएसएमई विभाग ने कला का एक मंच दिया हैं। अहम पहलू है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा के स्मारक के प्रांगण में पहली बार प्रदर्शनी लगाई गई हैं।
इसी शिल्प मेले में अम्बाला शहर जंडली की युवा कलाकार नंदिनी ने अपनी कला को सजाने का काम किया हैं। इस युवा कलाकार ने अपने निक नेम निक्की के साथ अपनी माता राज का नाम जोडक़र निक्की राज क्रिऐशन का एक संस्थान तैयार किया हैं। हालांकि इस संस्था में तीन युवा कलाकार साथ जुड़े है।
कलाकार नंदिनी ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से घर के वेस्ट मेटरियल को डेकोरेटिव मॉडल का रूप दे रही है। इस वेस्ट मेटरियल में कांच की बोतल, छोटे-छोटे डिब्बे व अन्य वेस्ट पदार्थो को कला का रूप देने का काम कर रही हैं। इन कलाकृतियों के साथ-साथ वॉल पेंन्टिग, ऑयल पेंन्टिग को कैनवस में उकरने का काम कर रही हैं। इस महोत्सव में मार्डन आर्ट को शामिल करते हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर तैयार की है। इस तस्वीर को पर्यटक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस कला के मंच को एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक अहम भूमिका अदा कर रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0