पत्रकारों को संबोधित करते हुए शैरी कलसी ने युवा नेता शहबाज सिंह और उनकी पूरी टीम का पार्टी में स्वागत किया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए शैरी कलसी ने युवा नेता शहबाज सिंह और उनकी पूरी टीम का पार्टी में स्वागत किया।
खबर खास, तरनतारन :
आम आदमी पार्टी (आप) को आज तरनतारन में उस समय बड़ी राजनीतिक ताकत मिली जब पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह के दौरान दर्जनों युवाओं ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। 'आप' पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक अमनशेर सिंह शेरी कलसी, प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट, चेयरमैन डॉ. एस.एस. आहलूवालिया और चेयरमैन परमिंदर सिंह गोल्डी ने इन सभी प्रमुख हस्तियों को पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल करवाया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए शैरी कलसी ने युवा नेता शहबाज सिंह और उनकी पूरी टीम का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विरोधी अक्सर शहबाज सिंह की सक्रियता पर सवाल उठाते थे, लेकिन आज उन्होंने दर्जनों युवाओं को पार्टी से जोड़कर यह साबित कर दिया है कि वे पार्टी की मजबूती के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। शामिल होने वालों में मुख्य रूप से तजिंदरपाल सिंह मल्ली, जुगराज सिंह, जसकरन सिंह, हररूप सिंह, गुरप्रीत सिंह, निशान सिंह, बाज सिंह, जोबन सिंह, सिमरतपाल सिंह, जशन, रोबन और किरपन शामिल थे।
कलसी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम करें। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, "मैं भी पार्टी की सोच से प्रभावित होकर शामिल हुआ था और कभी भी हाईकमान से कोई मांग नहीं रखी। पार्टी ने मेहनत देखकर खुद ही जिम्मेदारियां दीं।" उन्होंने आश्वासन दिया कि 'आप' में मेहनती कार्यकर्ताओं के काम को देखते हुए उन्हें बिना मांगे ही मान-सम्मान और जिम्मेदारियां दी जाती हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन सन्नी आहलूवालिया ने कहा कि आज पूरे पंजाब का युवा 'आप' से इसलिए जुड़ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच युवाओं को नशे से हटाकर खेल के मैदानों की ओर लाने की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें युवाओं को गुमराह करती थीं, लेकिन 'आप' सरकार हर गांव-वार्ड में प्ले-ग्राउंड, जिम और स्पोर्ट्स किट देकर युवाओं का भविष्य सुधार रही है। 'खेडां वतन पंजाब दीयां' इसी सोच का परिणाम है। उन्होंने शहबाज सिंह और शेरी कलसी को युवाओं के लिए 'आइकन' बताते हुए पूरी टीम को सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0