कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से हुआ, जो संस्थान परिसर में फायर स्टेशन कैफे के समीप सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से हुआ, जो संस्थान परिसर में फायर स्टेशन कैफे के समीप सम्पन्न हुआ।
खबर खास, शिमला :
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला में संस्थान के 60वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्येता, टैगोर अध्येता, अध्येता, सह-अध्येता, अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से हुआ, जो संस्थान परिसर में फायर स्टेशन कैफे के समीप सम्पन्न हुआ। पौधारोपण के पश्चात पूल थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्येताओं एवं कर्मचारियों द्वारा काव्यपाठ, विचार-विमर्श, गीत एवं भजन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
देशभक्ति कविता का वाचन संस्थान परिवार की नन्ही बालिका औजस्वी राणा द्वारा किया गया, तत्पश्चात डॉ. मुनीष कुमार, अध्येता ने संस्थान की स्थापना दिवस की पृष्ठभूमि एवं ऐतिहासिक महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान की अध्येता डॉ. उमा अनंतानी द्वारा प्रस्तुत रसारंजननी देवी की रचना ने समारोह में सांस्कृतिक गरिमा जोड़ी। सह-अध्येता डा. निशा पाल, डा. धु्रवज्योति शर्मा एवं डा. नीलांजन चटर्जी द्वारा सामूहिक रूप से गीत प्रस्तुत किए गए। पूर्व अध्येता डॉ. मानसी द्वारा मधुर गीत का गायन किया गया।
इसके अतिरिक्त देवेन्द्र सिंह ने गीत एवं संयम सिंह पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मीनू अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी अखिलेश पाठक द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। स्थापना दिवस का यह आयोजन संस्थान के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक एकता और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक रहा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0