युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता: शुक्ल
युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता: शुक्ल
खबर खास, शिमला :
शिमला विंटर कार्निवाल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राज्य में बढ़ते नशे को रोकने के लिए हर व्यक्ति प्रतिज्ञा करे कि वे स्वयं भी नशा नहीं करेगा और न ही किसी और को नशा करने देंगे। नव वर्ष पर आयोजित अंतिम सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नये साल की बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए। लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल भी उनके साथ उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का स्थानीय लोगों ने भी भरपूर आनंद लिया। कलाकारों की दमदार प्रस्तुति से कार्निवाल आकर्षण का केंद्र बना है। उन्होंने कहा कि तीसरे शिमला विंटर कार्निवल का यह आयोजन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और हिमाचल प्रदेश की अतिथि-सत्कार परंपरा का सुंदर प्रतिबिंब है। सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों को लोगों ने खूब पसंद किया है, जिसके लिए इसके आयोजक नगर निगम शिमला बधाई का पात्र है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्सव भी बना है।
उन्होंने कह कि शिमला विंटर कार्निवल अब केवल एक आयोजन नहीं रहा, बल्कि शिमला और हिमाचल की पहचान बन चुका है। संगीत, नृत्य, लोककलाएं, पारंपरिक प्रस्तुतियां और आधुनिक अभिव्यक्तियों का यह संगम हमारी संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता है। यह उत्सव स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ देश-विदेश से आए पर्यटकों को हिमाचल से जोड़ने का कार्य भी करता है। उन्होंने शिमलावासियों, जिला प्रशासन, नगर निगम, आयोजक समिति और इस आयोजन से जुड़े सभी कलाकारों, स्वयंसेवकों एवं अधिकारियों की जमकर सराहना की तथा कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह कार्निवल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
राज्यपाल ने कहा कि उत्सवों के साथ-साथ यह हमारा दायित्व भी है कि हम पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के प्रति सजग रहें। हिमाचल की स्वच्छता, हरियाली और संतुलित विकास ही हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। यह आवश्यक है कि पर्यटन के साथ प्रकृति और परंपरा के बीच संतुलन बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि जागरूकता तथा सकारात्मक सोच के साथ हमें युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व, नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर को सम्मानित किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर वायस ऑफ शिमला सीज़न-3 के विजेताओं को पुरस्कृत किया। राज्यपाल ने सौरव अत्री को 51 हजार का प्रथम पुरस्कार, पूनम पंडित को 31 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार तथा सुभाष को 21 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने शिमला विंटर कार्निवाल की स्मारिका का विमोचन भी किया।
राज्यपाल ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी तथा विख्यात बॉलीवुड सिंगर हेमा सरदेसाई की प्रस्तुतियां का आनंद लिया।
शिमला के विधायक हरीश जनारथा, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, नगर निगम के आयुक्त भूपेन्द्र अत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0