बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से जिले में हुई वर्षा, भूस्खलन, सड़क बंद होने की स्थिति, जनहानि व पशु हानि सहित अन्य नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।