सीआईडी साइबर क्राइम सेल द्वारा एफआईआर दर्ज
सीआईडी साइबर क्राइम सेल द्वारा एफआईआर दर्ज
खबर खास, शिमला :
मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा मुद्रित सरकारी कैलेंडर-2026 के संबंध में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी, तथ्यहीन एवं दुर्भावनापूर्ण पोस्ट प्रसारित की गई हैं।
इन पोस्ट में विभाग द्वारा मुद्रित कैलेंडर को संपादित कर वास्तविक तिथियों को अव्यवस्थित एवं अवास्तविक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। सामग्री से छेड़छाड़ कर इसे अनाधिकृत रूप से प्रदर्शित किया गया है। यह पोस्ट गलत धारणा एवं भ्रम फैलाने के लिए प्रसारित की गई हैं जो कि अनैतिक व गैर कानूनी है। इससे विभाग की छवि को ठेस पहुंची है। इस संबंध में राज्य सीआईडी साइबर क्राइम सेल द्वारा 9 जनवरी, 2026 को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि वे फेसबुक अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित ऐसी फर्जी व भ्रामक पोस्ट पर विश्वास न करें। इन्हें पोस्ट नहीं करें और न ही साझा करंे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0