बुजुर्ग किसान महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला कहना कंगना रनौत को पड़ा भारी
बुजुर्ग किसान महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला कहना कंगना रनौत को पड़ा भारी
खबर खास, नई दिल्ली :
बॉलीवुड अदाकारा और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को सर्वोच्च न्यायालय से झटका लगा है। अदालत ने किसान आंदोन के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि के एक मामले में एक्ट्रेस की याचिका खारिज कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कंगना की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि आपके ट्वीट को केवल रि-ट्वीट नहीं कहा जा सकता। आपने उसमें मसाला जोड़ा है। इसका क्या मतलब है, इसकी एक्सप्लेनेशन ट्रायल कोर्ट ही करेगा। यह सफाई आप वहीं दीजिएगा।
गौर रहे कि वर्ष 2021 के इस मामले में किसान आंदोनल के दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था।
इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0