वजन में कम, देखने में पतली, लेकिन असर जोरदार है जयपुर रजाई का जो कि सर्दी में भी गर्मी का अहसास करवाती है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर लगे शिल्प मेले में मधु नामक महिला द्वारा निर्मित सामान देश एवं विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।