हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में विकास के मामले में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में इस प्रथा के समाप्त करते हुए हर वर्ग के कल्याण और सभी क्षेत्रों का समान विकास किया है।