हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में विकास के मामले में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में इस प्रथा के समाप्त करते हुए हर वर्ग के कल्याण और सभी क्षेत्रों का समान विकास किया है।
कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का हुआ खात्मा
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में विकास के मामले में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में इस प्रथा के समाप्त करते हुए हर वर्ग के कल्याण और सभी क्षेत्रों का समान विकास किया है। हमारी सरकार की नीतियों पर जनता ने भरोसा जताया और उसी का परिणाम है कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।मुख्यमंत्री आज जिला कैथल में महाराजा शूर सैनी जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सैनी ने कहा कि जनता के आर्शीवाद से इतने बड़े जनादेश के साथ हमारी सरकार को जनता की सेवा करने का जो अवसर मिला है और हमारी सरकार जनता के सहयोग से हरियाणा को तीव्र गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए राज्य सरकार 36 बिरादरी का समान रूप से कल्याण करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता लगातार ईवीएम पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें तो उन्हें पता लगेगा कि कौन गलत है। कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलना और झूठ बोलकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करना है। कांग्रेस ने झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सत्ता तो हथिया ली, परंतु उनकी सरकार ने किसी को भी लाभ नहीं पहुंचाया और उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया।
सैनी ने विपक्ष के नेताओं के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये ईवीएम की खराबी नहीं है, बल्कि लोगों ने अपना आर्शीवाद भाजपा को देकर नरेंद्र मोदी को और मजबूती से आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा, उसे पूरा किया।
Comments 0