हरियाणा में संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत आज जिला कैथल में महाराजा शूरसैनी जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिकरत की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में विकास के मामले में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में इस प्रथा के समाप्त करते हुए हर वर्ग के कल्याण और सभी क्षेत्रों का समान विकास किया है।
हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। देश में हरियाणा पहला राज्य है, जहां किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव मिल रहा है।
जिला कैथल के खंड सीवन की ग्राम पंचायत ककहेड़ी व ककराला अनायत में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार एवं वित्तीय गबन की शिकायत बारे मुद्दा जिला स्तरीय विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक में उठाया गया था। इस बारे मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में मनरेगा से संबंधित प्रकाशित खबरों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन सहित 4 जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उच्चाधिकारियों को इस मामले की जांच कर अनिमियतताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
कैथल में जींद रोड स्थित गोशाला में गायों की मौत पर संज्ञान लेते हुए डीसी प्रीति ने वहां की व्यवस्था की निगरानी को लेकर एक कमेटी का गठन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्ष 2025 के अपने पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में हरियाणा के अंबाला व हिसार के स्टार्टअप का जिक्र करते हुए कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि देश में अंबाला व हिसार जैसे शहर भी स्टार्टअप के केंद्र बन रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्रीय प्रचारक जतिन कुमार की माता आशा रानी (84) के निधन पर कैथल स्थित उनके आवास पर पहुंच कर शोक जताया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार की नियति, नियत और एजेंडा स्पष्ट है, जिसकी बदौलत प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं। वर्तमान सरकार ने अपने सौ दिन के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिसने लोगों के जीवन को सुगम करने का काम किया है। मुख्यमंत्री वीरवार को कैथल के सीवन, कलायत व पूंडरी में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मैराथन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मैराथन की शुरुआत कैथल में अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से होगी।