अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर्व पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु, और मध्यम उद्यम भारत सरकार के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग अंबाला द्वारा आयोजित पुरुषोत्तमपुरा बाग के नजदीक हरियाणा पैवेलियन में 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक पांच दिवसीय प्रदर्शनी में मिट्टी से बने बर्तन एवं हस्तनिर्मित हर्बल प्रोडक्ट की पर्यटकों को उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, वहीं पर्यटक भी इस प्रदर्शनी में काफी दिलचस्पी दिखाकर इन प्रोजेक्टों की जानकारी लेकर उन्हें खरीद रहे है।