उन्होंने विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
भिवानी से आए प्रतिनिधिमंडल ने पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 नई सीटों को स्वीकृति प्रदान करने एवं इसी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करवाने के निर्णय हेतु स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कदम प्रदेश के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे स्थानीय विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।
इसके अलावा विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों की मांगें स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखीं। इनमें जोहड़, पंचायत भवन एवं धर्मशालाओं का निर्माण अथवा मरम्मत, खेल स्टेडियम की चारदीवारी निर्माण तथा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाने जैसे विषय प्रमुख रहे।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने ग्रामीण प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और ग्रामीण अंचलों में विकास की गति को और अधिक तीव्र करना है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0