कहा, मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री पंजाबियों के साथ मज़बूती से खड़े हैं
कहा, मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री पंजाबियों के साथ मज़बूती से खड़े हैं
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष फतेहजंग सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है, जिन्होंने पंजाब में आई बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। गुरदासपुर ज़िले के दौरे के बाद प्रधानमंत्री द्वारा किए गए इस ऐलान का स्वागत करते हुए बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब के लोगों की मुश्किलों को गंभीरता से सुना और उनके दर्द को महसूस किया।
बाजवा ने कहा कि बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर में नुक़सान का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की और वर्तमान ज़रूरतों को देखते हुए यह वित्तीय सहायता घोषित की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारियों और पार्टी नेताओं से बैठकें करने के अलावा श्री मोदी ने किसानों और बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी धैर्यपूर्वक बातचीत की।
बाजवा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार से अपील की कि इस नाज़ुक घड़ी में राजनीति करने की बजाय इस सहायता के लिए केंद्र की भाजपा सरकार का धन्यवाद करे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0