उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत रात (शनिवार) नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ऊना द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी समन्वय, पारिवारिक मेलजोल और सांस्कृतिक अभिवृद्धि एवं मनोरंजन को समर्पित रहा यह समारोह समूरकलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में आयोजित किया गया था।