हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन में लेन ड्राइविंग नियमों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से 24 नवंबर तक एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी है कि लोग यातायात नियमों की गंभीरता से पालना करें। अभियान के दौरान नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के नियमित चालान किए जा रहे हैं।