मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ड्रग फ्री हरियाणा संदेश लेकर प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन 2.0 निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए गुरुग्राम जिला की प्रमुख सडक़ों से शनिवार को साइक्लोथॉन 2.0 होकर गुजरी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में घामड़ोज टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर शनिवार की सुबह यात्रा को झज्जर जिला के लिए रवाना किया।