ट्रिब्यून अचीवर्स अवॉर्ड्स सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रेरणा का आंदोलन — सीएम सैनी
ट्रिब्यून अचीवर्स अवॉर्ड्स सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रेरणा का आंदोलन — सीएम सैनी
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार देर शाम द ट्रिब्यून अचीवर्स अवॉर्ड्स–2025 में देशभर से आए विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। उन्होंने अवार्ड विजेताओं को “चेंज मेकर्स” बताते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, खेल, उद्योग, विज्ञान, संस्कृति, उद्यमिता और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उनका उत्कृष्ट योगदान राष्ट्र की प्रगति को मजबूती प्रदान करता है।
द ट्रिब्यून ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और द ट्रिब्यून की जनसेवा की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की। उन्होंने 145 वर्ष पुराने इस संस्थान को सत्यनिष्ठा, साहस और पत्रकारिता उत्कृष्टता का प्रतीक बताया। सीएम सैनी ने संस्थापक सरदार दयाल सिंह मजीठिया के योगदान को याद किया, जिन्होंने 1881 में अपनी संपूर्ण संपत्ति ट्रस्ट को दान की और इसके संचालन को पारिवारिक प्रभाव से दूर रखकर इसकी स्वतंत्रता सुनिश्चित की।
सीएम सैनी ने कहा कि द ट्रिब्यून वह एकमात्र समाचार पत्र था जिसने भारत विभाजन के दौरान भी अपना प्रकाशन नहीं रोका। 14 अगस्त 1947 को लाहौर से और अगले दिन 15 अगस्त को शिमला से इसका प्रकाशन जारी रहा, जो संस्था की जनकल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने ट्रिब्यून अचीवर्स अवॉर्ड्स–2025 को सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन बताया जो प्रतिभाओं को पहचान देता है, उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करता है और उभरते भारत की शक्ति को मजबूत करता है। सीएम सैनी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के अचीवर्स दृढ़ता, अनुशासन और नवाचार के प्रतीक हैं और उनकी उपलब्धियाँ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
राज्य सरकार की प्रतिभा–सम्मान नीति का उल्लेख करते हुए सीएम ने हरियाणा में शिक्षकों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों, कलाकारों, कर्मचारियों, महिला अचीवर्स और सामाजिक योगदानकर्ताओं के लिए दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कारों का जिक्र किया, जिनमें स्टेट टीचर अवॉर्ड्स, हरियाणा विज्ञान रत्न अवॉर्ड्स, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन अवॉर्ड्स, कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवॉर्ड और सुषमा स्वराज तथा इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवॉर्ड शामिल हैं।
उन्होंने अचीवर्स से अगली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बनने का आह्वान किया और कहा कि असली प्रगति दूसरों को सक्षम बनाने में है। अंत में, सीएम सैनी ने संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0