बैठक में ए.डब्ल्यू.एल. एग्री बिजनेस लिमिटेड (पूर्व में अदाणी विल्मर लिमिटेड) को हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति–2020 के अंतर्गत 73 करोड़ 15 लाख रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज की स्वीकृति प्रदान की गई।