दीव के घोघला बीच पर रोमांचक मुकाबले, बीच सॉकर और वॉलीबॉल में भी फाइनल की तस्वीर साफ
दीव के घोघला बीच पर रोमांचक मुकाबले, बीच सॉकर और वॉलीबॉल में भी फाइनल की तस्वीर साफ
ख़बर ख़ास, खेल ;
दीव के घोघला बीच पर आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में सेपक-टकरॉ स्पर्धा के फाइनल मुकाबलों में हरियाणा की महिला टीम और दिल्ली की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन जीतों के साथ ही बिहार की स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
महिला सेपक-टकरॉ फाइनल में हरियाणा ने कड़ा मुकाबला खेलते हुए बिहार को 2-1 से हराया। मुकाबले की शुरुआत में पहला रेगु गंवाने के बाद हरियाणा की टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो रेगु जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला करीब एक घंटा 15 मिनट तक चला और दर्शकों को रोमांच से भरपूर खेल देखने को मिला। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में दिल्ली की टीम ने बिहार को सीधे सेटों में 2-0 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
बीच सॉकर में गत चैंपियन ओडिशा की महिला टीम ने सेमीफाइनल में डेब्यू कर रही हिमाचल प्रदेश को 7-0 से करारी शिकस्त दी और फाइनल में प्रवेश किया। ओडिशा की ओर से सृजना तमांग, सत्यबती खड़िया और खुंदोंगबाम अंबालिका ने दो-दो गोल दागकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात की महिला टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में चार गोल किए, जो अंततः अरुणाचल प्रदेश पर 6-3 की जीत के लिए पर्याप्त साबित हुए। अरुणाचल की कप्तान जियानी रामचिंग मारा ने तीनों क्वार्टर में एक-एक गोल किया, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।
बीच वॉलीबॉल में तमिलनाडु के पास पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण जीतने का मौका है। महिला सेमीफाइनल में दीपिका और पवित्रा की जोड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्वाथी और धारिणी को हराया और फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग का फाइनल तमिलनाडु और गोवा के बीच खेला जाएगा।
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 का आयोजन दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 1100 से अधिक खिलाड़ी आठ खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कुल 32 स्वर्ण पदक दांव पर हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0