वडोदरा में चल रहे WTT फीडर सीरीज़ 2026 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, क्वालिफाइंग मुकाबलों में कई बड़े उलटफेर
वडोदरा में चल रहे WTT फीडर सीरीज़ 2026 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, क्वालिफाइंग मुकाबलों में कई बड़े उलटफेर
ख़बर ख़ास, खेल :
वडोदरा के SAMA इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही WTT फीडर सीरीज़ 2026 में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेन ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली है। महिला एकल वर्ग में 13 वर्षीय तनिष्का कालभैरव ने वाइल्ड कार्ड का पूरा फायदा उठाते हुए सभी मुकाबले जीतकर मेन ड्रॉ में प्रवेश किया, जबकि पुरुष एकल वर्ग में पार्थ मगर, जैश मोदी और शंखदीप दास ने ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराकर बड़ा उलटफेर किया।
महिला क्वालिफाइंग राउंड में तनिष्का कालभैरव ने ग्रुप-5 में शानदार खेल दिखाया। बुधवार को अपने दो मुकाबले जीतने के बाद गुरुवार को उनका सामना नेपाल की इवाना थापा से हुआ। बेलगावी में जन्मी इस युवा खिलाड़ी ने आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन करते हुए इवाना को 11-9, 11-6, 12-10 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया और महिला एकल के मेन ड्रॉ में जगह बनाई। उनके अलावा सेलेना सेल्वकुमार, अनुषा कुटुंबाले, संपदा भिवंडकर, अनन्या मुरलीधरन और प्रीथा वर्तिकार भी मेन ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहीं।
पुरुष एकल क्वालिफाइंग नॉकआउट मुकाबलों में पार्थ मगर ने मेहन सेन्थिल को 12-10, 15-13, 13-15, 11-8 से हराया। जैश मोदी ने श्रीराम शिवम को 11-5, 11-6, 11-6 से आसानी से मात दी, जबकि शंखदीप दास ने कुमार हर्षित को 11-8, 11-7, 9-11, 11-8 से हराकर मेन ड्रॉ में प्रवेश किया।
महिला युगल क्वालिफाइंग में काव्या भास्कर और प्रणति परमेश ने सेनहोरा डिसूजा और नैशा रेवास्कर को 11-13, 11-7, 11-5, 11-9 से हराकर क्वालिफाई किया। बाकी तीन जोड़ियों को बाय मिलने के कारण सीधे क्वालिफिकेशन मिल गया।
मिक्स्ड डबल्स क्वालिफाइंग में टॉप सीड रैगन अल्बुकर्क और सुहाना सैनी को श्रीराम शिवन और अनन्या मुरलीधरन के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेलना पड़ा, जिसे उन्होंने 5-11, 11-9, 11-9, 9-11, 12-10 से जीता। वहीं दूसरे वरीय अभिनंध प्रधिवाधी और निथ्या मणि ने धैर्य परमार और अनुषा कुटुंबाले को 11-0, 11-0, 11-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
इससे पहले मिक्स्ड डबल्स क्वालिफाइंग में सार्थक आर्य और हार्दीक पटेल ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्नेहित सुरावज्जुला और सयाली वाणी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। महिला एकल ग्रुप स्टेज में अनुषा कुटुंबाले ने अनुभवी निथ्या मणि को कड़े मुकाबले में हराकर नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार रखीं। कुल मिलाकर, WTT फीडर सीरीज़ 2026 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और आगे भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0