सीएम सैनी ने दी खिलाड़ी को बधाई
सीएम सैनी ने दी खिलाड़ी को बधाई
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला को बधाई दी। कपिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर यह गौरव हासिल किया।
मुख्यमंत्री ने फोन पर कपिल से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कपिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने भी कपिल को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह स्वर्ण पदक न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।
उल्लेखनीय है कि कपिल बैंसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस जूनियर फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल हरियाणा, बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0