नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में हर तरह का माफिया दनदना रहा है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में हर तरह का माफिया दनदना रहा है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
कहा, पूरी तरह फेल प्रदेश सरकार, माफिया मचा रहे प्रदेश में लूट मार
खबर खास, शिमला :
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में हर तरह का माफिया दनदना रहा है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। यहां जारी एक बयान में जयराम ठाकुर ने कहा है कि अखबारों की सुर्खियों से जाहिर है कि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया और माफिया राज हावी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने माफियाओं के संरक्षण देने के साथ ही साथ पुलिस का मनोबल तोड़ दिया है, इसी का परिणाम है कि खनन माफिया अब एसपी ऑफिस के पास आकर खनन कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई है। मुझे यह कहते हुए हैरानी नहीं हो रही है कि आने वाले समय में यह माफिया पुलिस अधीक्षक का ऑफिस भी खोदकर ले जा सकते हैं। व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख़ की सरकार में अवैध खनन युद्ध स्तर पर हो रहा हैं। दर्जनों की संख्या में पोकलैंड, जेसीबी और टिप्पर दिन रात खनन कर रहे हैं। प्रदेश के संसाधनों पर इस तरह की लूट भाजपा स्वीकार नहीं करेगी। मुख्यमंत्री इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करें।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन में व्यवस्था को इतना लाचार बनाने का श्रेय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जाता है। बीतें दिनों बद्दी पुलिस द्वारा खनन माफिया पर कार्रवाई की गई। जो बात माफिया और सरकार दोनों को नागवार गुजरी और सरकार ने संबंधित अधिकारी को किस तरह प्रताड़ित किया और जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया। सरकार ने अपनी इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई से प्रदेश भर के अधिकारियों को संदेश दे दिया कि सरकार माफियाओं के साथ हैं इसलिए उनपर हाथ डालने से बचे और आज नतीजा यह है कि गांव का गांव इकट्ठा होकर अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस से गुहार लगाता है और पुलिस चुप्पी साधे बैठी रहती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0