कहा, लेह में पुलिस गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत की हो निष्पक्ष जांच अपने एक्स अकाउंट पर कारगिल युद्ध में शामिल त्सावांग थारचिन के पिता का वीडिया का किया पोस्ट
कहा, लेह में पुलिस गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत की हो निष्पक्ष जांच अपने एक्स अकाउंट पर कारगिल युद्ध में शामिल त्सावांग थारचिन के पिता का वीडिया का किया पोस्ट
खबर खास, नई दिल्ली :
कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने लद्दाख के लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने लेह में पुलिस गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि मृतकों में कारगिल युद्ध में शामिल त्सावांग थारचिन भी शामिल थे। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर थारचिन के पिता का वीडियो भी पोस्ट किया।
राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा- पिता की दर्द भरी आंखें एक सवाल पूछती हैं, क्या आज देश सेवा का यही इनाम है। हिंसा और भय की राजनीति बंद करें। पिता फौजी, बेटा भी फौजी - जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी भाजपा सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था। पिता की दर्द भरी आंखें बस एक सवाल कर रही हैं - क्या आज देशसेवा का यही सिला है? हमारी मांग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी ही चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। वो अपना हक़ मांग रहे हैं, संवाद कीजिए - हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए।
वहीं, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लद्दाख के लेह जिले में 3 अक्टूबर तक मोबाइल इंटरनेट और सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया। यहां सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।
लेह एपेक्स बॉडी पहले ही सरकार से बातचीत नहीं करने का ऐलान कर चुकी है। 24 सितंबर को एलएबी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान लेह में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। 50 लोगों को दंगा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीती रात कहा था कि केंद्र लद्दाख से जुड़े मामलों पर एलएबी और केडीए से किसी भी समय संवाद को तैयार है। गृह मंत्रालय ने भरोसा जताया कि बातचीत से सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। लेकिन एलएबी ने झड़पों और गिरफ्तारियों के विरोध में 6 अक्टूबर तक बातचीत से दूरी बनाई है और न्यायिक जांच और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग की है।
सोनम वांगचुक की रिहाई तक केंद्र से बात नहीं करेगा केडीए
कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए ) ने कहा है कि सोनम वांगचुक की रिहाई तक वह केंद्र के साथ बातचीत में शामिल नहीं होगा। केडीए के सह अध्यक्ष असगर करबला ने कहा कि केंद्र लेह गोलीबारी की न्यायिक जांच का आदेश दे और सभी गिरफ्तार लोगों को रिहा करे। लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफ़ा ने कहा कि लद्दाख के लोग राष्ट्र-विरोधी के रूप में बताए किए जाने से नाराज हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0