भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब दिखाया, संयम को कमजोरी न समझने की चेतावनी
भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब दिखाया, संयम को कमजोरी न समझने की चेतावनी
ख़बर ख़ास, राष्ट्रीय :
भारतीय सेना ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक प्रभावशाली नया वीडियो जारी किया, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख़्त रुख और नए सामान्य (न्यू नॉर्मल) को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। इस वीडियो के माध्यम से सेना ने दुश्मन ताकतों को चेतावनी दी है कि भारत के संयम को कभी भी उसकी कमजोरी न समझा जाए।
तीन मिनट का यह वीडियो सेना के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया और जयपुर में आयोजित सेना दिवस परेड के दौरान भी प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड का नेतृत्व किया। वीडियो में भारत पर हुए प्रमुख आतंकी हमलों की झलक दिखाई गई है, जिनमें 2001 का संसद हमला, 2002 का अक्षरधाम मंदिर हमला, 2008 का मुंबई आतंकी हमला, 2016 का उरी हमला, 2019 का पुलवामा हमला और 2025 का पहलगाम आतंकी हमला शामिल हैं। इन्हीं घटनाओं के बाद सशस्त्र बलों ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
वीडियो के कैप्शन में कहा गया है कि ये आतंकी हमले सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला थे। इन हमलों ने भारत के धैर्य और संकल्प की परीक्षा ली, जिसका उत्तर ऑपरेशन सिंदूर के रूप में सामने आया।
7 से 10 मई 2025 के बीच चले इस अभियान को सेना ने “संतुलित, जिम्मेदार और निर्णायक” करार दिया है। वीडियो में कहा गया है कि भारत ने सटीकता के साथ न्याय किया और दुश्मन को करारा जवाब दिया। इसमें यह भी साफ किया गया कि दुश्मन ने भारत के धैर्य को कमजोरी समझने की भूल की, जिसका उसे भारी नुकसान उठाकर खामियाजा भुगतना पड़ा।
वीडियो में लाइन ऑफ कंट्रोल के पार स्थित आतंकी ठिकानों और पाकिस्तान के हवाई अड्डों की “पहले और बाद की” सैटेलाइट तस्वीरें दिखाई गई हैं। इसके साथ ही रात के समय भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा सीमा पार से आए ड्रोन हमलों को नाकाम करने के दृश्य भी शामिल हैं। एक हिस्से में पाकिस्तान सेना की कथित भूमिका को उजागर करते हुए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल पाकिस्तानी सेना अधिकारियों के दृश्य भी दिखाए गए हैं।
भारतीय सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस, शौर्य और अटूट संकल्प के साथ इतिहास रचा। यह अभियान आतंकवाद, उसके समर्थकों और परमाणु ब्लैकमेल के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है। वीडियो का अंत एक स्पष्ट चेतावनी के साथ होता है कि भविष्य में किसी भी दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0