ओस बनेगी बड़ा फैक्टर, पहले फील्डिंग को माना जा रहा फायदेमंद; रोहित के दोहरे शतक पर संशय
ओस बनेगी बड़ा फैक्टर, पहले फील्डिंग को माना जा रहा फायदेमंद; रोहित के दोहरे शतक पर संशय
ख़बर ख़ास, खेल :
इंदौर में रविवार को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। दोनों ही टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं और आज से होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र शुरू करेंगी। मैच से पहले शहर में क्रिकेट का माहौल बन चुका है और दर्शकों में मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मौसम को देखते हुए फिलहाल किसी तरह की बाधा की संभावना नहीं है, जिससे मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मैच में ओस यानी ड्यू अहम भूमिका निभा सकती है। शाम के समय ओस गिरने की संभावना के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना ज्यादा फायदेमंद मान सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान हो जाएगा और रन बनाना सरल हो सकता है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम का रिकॉर्ड देखें तो यह मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां तेज आउटफील्ड और सपाट पिच बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में मदद करती है। हालांकि आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर ज्यादातर मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ओस के चलते रणनीति बदल सकती है।
दर्शकों की नजरें खासतौर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत जरूर करेंगे और टीम को मजबूत आधार देंगे, लेकिन इस पिच पर उनका दोहरा शतक लगाना मुश्किल माना जा रहा है। वहीं विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी और जिम्मेदार पारी की उम्मीद की जा रही है।
कुल मिलाकर इंदौर में होने वाला यह मुकाबला रणनीति, मौसम और परिस्थितियों का दिलचस्प मिश्रण साबित हो सकता है। दोनों टीमें अभ्यास सत्र में परिस्थितियों को समझकर अपनी प्लानिंग को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी, ताकि मैच के दिन बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0