लैंड रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत, जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
लैंड रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत, जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी सख्त अभियान के तहत एक और अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस ब्यूरो ने डायरेक्टर, लैंड रिकॉर्ड विभाग, पंजाब के जालंधर स्थित कार्यालय में तैनात ठेका आधारित कर्मचारी परवेश को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जमीन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई गांव छोकरा, तहसील दसूहा, जिला एसबीएस नगर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया था कि उसकी पत्नी ने दसूहा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर किया है, जिसमें उसने 12 एकड़ पैतृक जमीन में अपने कानूनी हिस्से की मांग की है।
मुकदमे के समर्थन में जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए जमाबंदी, जमीन की अलॉटमेंट और अन्य भूमि रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रतियां जरूरी थीं। इसके लिए शिकायतकर्ता ने डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड, पंजाब के जालंधर कार्यालय में आवेदन किया, लेकिन बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उसे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
इसी दौरान आरोपी परवेश शिकायतकर्ता से मिला और भरोसा दिलाया कि वह न सिर्फ जमीन से जुड़े सभी जरूरी रिकॉर्ड उपलब्ध करवा देगा, बल्कि उनका उर्दू से पंजाबी में अनुवाद भी करवा देगा। इसके बदले आरोपी ने रिकॉर्ड के लिए 10,000 रुपये और अनुवाद कार्य के लिए 12,000 रुपये, कुल 22,000 रुपये की मांग की।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पहले ही आरोपी को अलग-अलग समय पर गूगल पे और नकद के माध्यम से 18,000 रुपये दे चुका था। इसके बावजूद परवेश ने शेष 4,000 रुपये की और मांग की। इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया।
प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो थाना जालंधर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0