फ्रेंच खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव से कड़े मुकाबले में हारे पूर्व चैंपियन; पुरुष और मिश्रित युगल में भी मिला-जुला प्रदर्शन
फ्रेंच खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव से कड़े मुकाबले में हारे पूर्व चैंपियन; पुरुष और मिश्रित युगल में भी मिला-जुला प्रदर्शन
ख़बर ख़ास, खेल :
BWF इंडिया ओपन में भारत के पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत का सफर दूसरे राउंड में समाप्त हो गया। गुरुवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए राउंड ऑफ 16 मुकाबले में श्रीकांत को फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ 14-21, 21-17, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे से अधिक चले इस मुकाबले में श्रीकांत ने दमदार वापसी जरूर की, लेकिन निर्णायक गेम में पोपोव ने बेहतर खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम की।
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने पहला गेम 14-21 से गंवाने के बाद दूसरे गेम में शानदार नियंत्रण दिखाया और 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाया। हालांकि तीसरे गेम में फ्रेंच खिलाड़ी ने अहम मौकों पर अंक बटोरते हुए 21-17 से जीत दर्ज की। यह पोपोव के खिलाफ श्रीकांत की तीसरी भिड़ंत थी, जिसमें यह उनकी पहली हार रही।
महिला एकल में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई। दूसरे राउंड में मालविका बंसोड़ को चीन की हान यूए के खिलाफ 18-21, 15-21 से सीधे गेमों में हार झेलनी पड़ी। इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पहले ही राउंड में वियतनाम की गुयेन थूय लिन्ह से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं। मालविका ने पहले राउंड में चीनी ताइपे की पाई यू-पो को हराकर उम्मीद जगाई थी, लेकिन दूसरे दौर में आगे नहीं बढ़ सकीं।
पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय ने पहले राउंड में हांगकांग, चीन के ली चेउक यिउ को 22-20, 21-18 से हराया। वहीं, भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को वॉकओवर के जरिए दूसरे राउंड में प्रवेश मिला। हालांकि मिश्रित युगल में भारत की तीनों जोड़ियां पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0