यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी ने आयोजित किया सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम
यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी ने आयोजित किया सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम
खबर खास, शिमला :
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशे के खिलाफ आम जन ही निर्णायक भूमिका निभा सकती है। जनजागरूकता से ही सरकार और पुलिस दोनों के प्रयासों को बल मिल सकता है।
राज्यपाल आज यहां शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी, शिमला द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और सामाजिक चेतना हमें सही दिशा दिखाती है। संस्कृति, कला और विचारों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना एक प्रभावी और स्थायी माध्यम है। उन्होंने बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा आज समाज और विशेषकर युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों है, जो न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और समाज को भी कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हिमाचल का निर्माण तभी संभव है जब युवा स्वयं आगे आकर इस बुराई के विरुद्ध जागरूकता और संकल्प के साथ नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि युवा आज के नागरिक हैं और यह खुशी की बात है कि वे इस विषय को लेकर जुड़ रहे हैं तथा समाज में जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ युवा आगे बढ़ेंगे तभी समाज भी उन्नत होगा।
राज्यपाल ने कहा कि यूथ एनलाइटनमेंट सोसाइटी के प्रयासों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें नशे और गलत आदतों से दूर रखना, समाज निर्माण की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने समय, ऊर्जा और प्रतिभा का उपयोग राष्ट्र और समाज के निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि नशे से दूरी, सेवा की भावना और अनुशासन ही सशक्त युवा की पहचान है। उन्होंने युवाओं को हिमाचल की ताकत करार दिया तथा कहा कि उनकी सकारात्मक सोच ही प्रदेश को आगे बढ़ाएगी।
शुक्ल ने लोगों से अपील की कि वे मिलकर एक नशामुक्त, स्वस्थ और सशक्त हिमाचल प्रदेश के निर्माण का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि यूथ एनलाइटनमेंट सोसाइटी जैसे संगठनों के प्रयास इस लक्ष्य को साकार करने में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
इससे पूर्व, यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहित ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा संस्था की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर, नशे की बुराई के खिलाफ एक स्किट भी प्रस्तुत की गई। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय डिग्री कॉलेज सुन्नी के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। जिला प्रशासन के अधिकारी, संस्था के अन्य पदाधिकारी अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0