हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में चिन्हित की गई खतरनाक 11/33 केवी की 504 बिजली लाइनों को घरों के ऊपर से हटाया जाएगा। यह कार्य वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में चिन्हित की गई खतरनाक 11/33 केवी की 504 बिजली लाइनों को घरों के ऊपर से हटाया जाएगा। यह कार्य वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में चिन्हित की गई खतरनाक 11/33 केवी की 504 बिजली लाइनों को घरों के ऊपर से हटाया जाएगा। यह कार्य वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। डॉ. अरविंद कुमार शर्मा आज नारनौल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व निर्धारित 14 मामलों की जनसुनवाई की।
इस दौरान उनिंदा गांव निवासी बलवान सिंह की शिकायत पर बोलते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से चिन्हित की गई खतरनाक बिजली लाइनों के टेंडर खुल चुके हैं, ऐसे में कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। ग्राम पंचायत बचीनी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के 18 मई के प्रस्तावित दौरे के उपरांत इस कार्य को पूर्ण करवाया जाए। खटोटी सुल्तानपुर निवासी मोतीलाल की शिकायत पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि संबंधित मामले में 24-ए के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं और अवैध कब्जे शीघ्र ही हटाए जाएंगे।
सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जन परिवेदना समिति पर नागरिकों को पूर्ण विश्वास है। सभी अधिकारी मिलकर इस विश्वास को बनाए रखें, ताकि लोगों के कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से पूरे हों। इस अवसर पर नारनौल विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक श्रीमती मंजू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री यतेन्द्र राव, उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ठ तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0