हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने महेंद्रगढ़ के एक कॉलेज को बिजली कनेक्शन देने में देरी के लिए उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) पर 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले धन्यवाद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सतनाल (महेंद्रगढ़) के नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह और कादीपुर (गुरुग्राम) के नायब तहसीलदार अमित कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कदम जनता की शिकायतों और आधिकारिक जांच रिपोर्टों के आधार पर उठाया गया है।
हरियाणा के सहकारिता, जेल, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय एकता और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है। महेंद्रगढ़ जिला में भी खनन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पहाड़ी एवं नदी क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। विभाग द्वारा दिसम्बर 2024 से लेकर अब तक 50 वाहनों को पकड़ा गया है।
हरियाणा के खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ढोते एक डंपर को पकड़ा और जुर्माना राशि की वसूली की गई।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024