हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले धन्यवाद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले धन्यवाद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले धन्यवाद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री लगभग 543 लाख रुपए की लागत से तैयार 33 केवी सब स्टेशन कोथल खुर्द का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार निम्बी में लगभग 458.72 लाख रुपए, मांडोला में लगभग 528.45 लाख रुपए व दुलोठ अहीर में लगभग 857.75 लाख की लागत से तैयार विभिन्न तालाबों को जोड़ने के लिए दबावयुक्त पाइपलाइन बिछाने का कार्य का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री लगभग 1531.11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीएच एमसी-5 से पीएच एनबी-1 के बीच नारनौल शाखा से एस्केप चैनल के रूप में 1600 एमएम एनपी-3 आरसीसी पाइपलाइन बिछाकर झगड़ोली से दोहान नदी के रिचार्ज का शिलान्यास भी करेंगे। इसी प्रकार लगभग 1918.01 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महेंद्रगढ़ शहर में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत एएमआरयूटी-2 का शिलान्यास करेंगे। लगभग 539.92 लाख रुपए की लागत से बनने वाले झोजू कलां- कादमा- सतनाली रोड 24 से 32.17 किलोमीटर सड़क का व लगभग 368.44 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले सतनाली-बाडरा-जुई-कैरू- तोशाम 7 किलोमीटर रोड का शिलान्यास भी करेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0