पलवल में आयोजित रस्म पगड़ी समारोह में मुख्यमंत्री का सम्मानित संबोधन, गणमान्यों की उपस्थिति
पलवल में आयोजित रस्म पगड़ी समारोह में मुख्यमंत्री का सम्मानित संबोधन, गणमान्यों की उपस्थिति
ख़बर ख़ास, हरियाणा :
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पलवल में आयोजित रस्म पगड़ी कार्यक्रम में पहुंचकर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम के दादा, स्वर्गीय श्री जयपाल गौतम जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गौतम परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय जयपाल गौतम जी ने समाज और परिवार के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिवार का मुखिया केवल परिवार का आधार नहीं होता, बल्कि समाज में मूल्य, संस्कार और आदर्श स्थापित करने वाली प्रेरक धुरी भी होता है।
पलवल में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक प्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने मंच से अपने संबोधन में स्वर्गीय जयपाल गौतम जी के सरल, शांत और सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सेवा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि समाज के लिए जीने वाले लोग शारीरिक रूप से भले ही हमारे बीच न रहें, लेकिन उनके आदर्श और प्रेरणाएँ पीढ़ियों तक जीवित रहती हैं।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर, कई वरिष्ठ नेता, जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में गौतम समाज के सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वर्गीय जयपाल गौतम जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और गौतम परिवार को ढांढस बंधाया।
कार्यक्रम के दौरान खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने भी अपने दादा को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन परिवार और समाज के लिए सेवा का उदाहरण रहा। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय गौतम जी जीवनभर सभी को साथ लेकर चलने वाले, सद्भाव और अनुशासन के अनुयायी थे। परिवार, समाज और राजनीति से जुड़े लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहिए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि राज्य सरकार हमेशा समाज की भलाई, परिवारों की सुरक्षा और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गौतम परिवार को यह भरोसा दिलाया कि सरकार दुख के इस समय में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
रस्म पगड़ी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ, जहां पूरे सम्मान के साथ स्वर्गीय जयपाल गौतम जी के प्रति अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0