350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकले नगर कीर्तन ने पहले पड़ाव में 250 किमी की यात्रा पूरी की
350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकले नगर कीर्तन ने पहले पड़ाव में 250 किमी की यात्रा पूरी की
ख़बर ख़ास, पंजाब :
नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा पातशाही छेवीं से आरंभ हुआ विशाल नगर कीर्तन अपनी आध्यात्मिक यात्रा के पहले पड़ाव में लगभग 250 किलोमीटर का सफ़र तय कर चुका है। रास्ते भर स्थानीय संगतों, ग्रामीणों और मुकामी जिला प्रशासन ने श्रद्धा और उत्साह के साथ नगर कीर्तन का स्वागत कर गुरु साहिब के प्रति अपनी भक्ति का परिचय दिया।
नगर कीर्तन श्रीनगर से रवाना होने के बाद जैसे-जैसे आगे बढ़ा, विभिन्न स्थानों पर संगतों ने फूल, जयघोष और सेवा-भाव से भरे लंगरों के साथ स्वागत किया। जिला कुलगाम के सिख आबादी वाले गांव पालपुरा में संगत ने विशेष तौर पर गुरु साहिब को सुंदर रुमाले भेंट किए। इस अवसर पर एसएसपी ट्रैफिक कश्मीर प्रोविंस रविंदर पाल सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनंतनाग संदीप सिंह बाली, एसडीएम डूरू प्रवेज रहीम, तथा तहसीलदार काज़ीगुंड सज्जाद अहमद भी उपस्थित रहे। संगत ने यहां चाय, फल और अन्य प्रकार के लंगर की सेवा की।
इसके बाद नगर कीर्तन जब जिला अनंतनाग के गांव काज़ीगुंड पहुंचा, तो वहां भी स्थानीय संगतों ने बड़े भाव से लंगर और सेवा की व्यवस्था की। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन प्रबंध सुनिश्चित किए गए, जिससे नगर कीर्तन का आगे का सफर सुगम बना रहा।
इसी क्रम में जिला रामबन के चंद्रकोट क्षेत्र में भी नगर कीर्तन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। यहां जिला प्रशासन रामबन की ओर से संगत के लिए चाय और पकोड़ों का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अलियाज़ खान, एसएसपी ट्रैफिक आदिल हमीद, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरुणजीत चाड़क, एसीएस शौकत मट्टू, अतिरिक्त एसपी मुजीब-उर-रहमान और तहसीलदार दीप कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामबन ने भी नगर कीर्तन का आदरपूर्वक स्वागत किया और संगत की सेवा की।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नगर कीर्तन को निर्बाध तरीके से आगे बढ़ाने के लिए मार्ग में ट्रैफिक प्रबंधन से लेकर सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं तक संपूर्ण इंतज़ाम किए। विभिन्न स्थानों पर फायर ब्रिगेड टीमें, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ तैनात रहा, जिससे संगत को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर से श्री आनंदपुर साहिब तक जाने वाले इस नगर कीर्तन की कुल दूरी 544 किलोमीटर है। पहले पड़ाव के सफल समापन के बाद नगर कीर्तन अब आगे जम्मू पहुंचेगा। अगले कार्यक्रम के अनुसार, नगर कीर्तन 20 नवंबर को जम्मू से रवाना होकर पठानकोट पहुंचेगा, जबकि 21 नवंबर को होशियारपुर में इसका पड़ाव रहेगा। इसके पश्चात नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में अन्य तीन दिशाओं से आ रहे नगर कीर्तनों के साथ एकत्र होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0