डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के तहत लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में मिलते हैं। नवंबर 2024 तक लगभग 34.09 लाख लाभार्थियों को पेंशन दी गई है, जिसमें 4532.60 करोड़ रुपये सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से वितरित किए गए।
संस्कृत विभाग में शोध संगोष्ठी का आयोजन
लुधियाना को तालिबानी सज़ा मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी
श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की हजूरी में खड़े होकर झूठ बोलने वाले को जनता नकारे : स वरिन्दर सिंह
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा आरंभ किए गए "युद्ध नशों विरुद्ध" अभियान को लगातार 42वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम, 350 किलो भुक्की और 26,220 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। इससे पिछले 42 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 5770 हो गई है।