अध्यक्ष एवं लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य ने फाउंडेशन की ओर से उपायुक्त को भेंट किया 11 लाख रुपए का चैक
अध्यक्ष एवं लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य ने फाउंडेशन की ओर से उपायुक्त को भेंट किया 11 लाख रुपए का चैक
खबर खास, शिमला :
राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश के लोनिवि मंत्री विक्रमादत्य ने मंडी जिले में आपाद प्रभावित परिवारों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि सरकार, गैर-सरकारी संगठनों और समाजसेवियों की ओर से प्रभावितों की मदद के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फांउडेशन की ओर से मंडी जिले के उपायुक्त को 11 लाख रुपए की राशि भेंट की गई है जिसका उपयोग आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लएि किया जाएगा। यह राश विशेष रूप से उन परिवारों को दी जाएगी जिन्होंने घर, खेत या आजीविका के साधन खो दिए हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि फाउंडेशन ने उपायुक्त से मंडी आपदा में माता-पिता खो चुके बच्चों का विवरण मांगा है। जानकारी मिलने पर इन बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन की ओर से वहन किया जाएगा।
उन्होंने अपने पिता और हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह के सपने का याद करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य समाज के वंचित वर्गों व पिछड़े क्षेत्रों का उत्थान करना था। उन्होंने कहा कि फाउंडेश न इसी मिशन पर काम कर रहा है और प्रयास है कि आपदा प्रभावित लोगों का न सिर्फ तत्काल राहत मिले बलकि उन्हें दीर्घकालिक सहायता भी प्रदान की जाए।
विक्रमादित्य ने आपदा प्रबंधन में सरकारी एजेंसियों , गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय लोगों के सहयोग की सरहाना भी की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0