पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र के गांव घुमियारां खेड़ा, जंडवाला, बल्लमगढ़, लखेवाली, मौड, फकरसर और थेड़ी में 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा बनाए जा रहे खालों का उद्घाटन करते हुए दी।