सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मलोट शहर में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना शुरू की गई है।
पंजाब सरकार द्वारा स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना के तहत 7 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं और वर्तमान समय में सूबे में लगभग 4000 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों से आज मिमिट कॉलेज मलोट में मिलने के दौरान दी।
पंजाब सरकार जल संसाधन विभाग में दक्षता बढ़ाने और कार्यों को सुचारू बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप, लाइनिंग सब-डिवीजन नंबर 12, मलोट को कार्यकारी अभियंता, अबोहर (पीडब्ल्यूआरएमडीसी डिवीजन, अबोहर) के साथ जोड़ा गया है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री और मलोट से विधायक डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों से उनके हलके के लखेवाली ज़ोन के गांवों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों अनुसार पंजाब में चल रही शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के आधुनिकीकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को लेकर पंजाब सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी संदर्भ में समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा आज मलोट हलके के अबुल खुराना गांव में कई सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
राज्य में चलाई जा रही ‘शिक्षा क्रांति’ के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री पंजाब डॉ. बलजीत कौर द्वारा मलोट हलके के विभिन्न स्कूलों में आज विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। स्कूलों के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा “पंजाब शिक्षा क्रांति” के तहत ये सभी कार्य करवाए जा रहे हैं।
पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र के गांव घुमियारां खेड़ा, जंडवाला, बल्लमगढ़, लखेवाली, मौड, फकरसर और थेड़ी में 4.80 करोड़ रुपए की लागत से दोबारा बनाए जा रहे खालों का उद्घाटन करते हुए दी।
‘’किसान हमारे अन्नदाता हैं, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रभावित किसानों को किसी भी हालत में अकेला नहीं छोड़ेगी।’’ पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पिछले दिनों गांव सोथा और दूहेवाला में हुई आग की घटना में प्रभावित किसान परिवारों के दुख-दर्द में हिस्सेदार बनते हुए पीड़ित परिवारों को 6 लाख रुपये की आर्थिक मदद सौंपी।
पंजाब सरकार समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद कर रही है: कैबिनेट मंत्री
इस अभिनव मुहिम के तहत उन्होंने मलोट हलके के गांव रामनगर के सरकारी प्राइमरी और मिडल स्कूलों में ए.सी. लगवाने की मुहिम आरंभ की।