पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है।
जयराम ठाकुर ने जताया केंद्र का आभार
कहा, दूसरी तरह भूभूजोत टनल निर्माण को भी केंद्र से मिल गई है मंजूरी
खबर खास, मंडी :
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है।
जयराम ठाकुर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि जिस उदारता के साथ केंद्र पहाड़ी राज्य हिमाचल की बिना भेदभाव के वित्तीय सहायता कर रहा है उससे प्रदेश में विकास को गति मिल रही है लेकिन राज्य सरकार न तो इस सहयोग के लिए आभार तक जता पा रही है और न कोई बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्रपोजल तक भेज पा रही है। मुख्यमंत्री सिर्फ श्रेय लेने की होड़ में लगे रहते हैं। आजकल इसी इंतजार में बैठे हुए हैं कि कब पूर्व भाजपा सरकार के शुरू किए कार्य पूर्ण हो और कब उनके उद्घाटन किये जाएं।
उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत टनल बन जाने से बंजार और आनी क्षेत्र वर्ष भर आपस में जुड़े रहेंगे और इससे यहां के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह टनल 4.2 किमी की होगी और इसपर एक हजार करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। यहां सोझा गांव के लोगों ने टनल को गांव के नीचे से न बनाने की बात कही थी जिसे भी केंद्र सरकार ने सहर्ष स्वीकारते हुए इसकी अलाइनमेंट में बदलाव कर दिया है। अब यह टनल गांव के हटकर बनाई जाएगी।
बता दें कि अभी कुल्लू जिला का आनी क्षेत्र सर्दियों के मौसम में जलोड़ी पास पर बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय से कट जाता है लेकिन टनल बन जाने के बाद यह इलाका वर्ष भर जिला मुख्यालय के साथ जुड़ा रहेगा।जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडी और कुल्लू जिलों को जोड़ने के लिए बनने वाली भूभूजोत टनल निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। यह टनल जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी वहीं इससे दोनों जिलों के पर्यटन कारोबार को भी नई पहचान मिलेगी। सर्किट हाउस में पूर्व सांसद स्व. रामस्वरूप शर्मा का परिवार भी पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था।
बंजार के विधायक बोले, 12 महीने चलेगी आवाजाही
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वर्षों से इस टनल निर्माण की राह बंजार और आनी सराज की जनता देख रही है। अब पूर्व मुख्यमंत्री के प्रयासों से इसको मूर्त रूप मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पुराने एलाइनमेंट को लेकर सोझा के ग्रामीणों की कुछ आपत्ति थी जिसे जयराम ने गांव आकर ही सुना और अब लोग नई एलाइनमेंट से खुश हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0