मृतकों में एक स्थानीय और चार नेपाल के नागरिक शामिल
मृतकों में एक स्थानीय और चार नेपाल के नागरिक शामिल
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई में सोमवार एक पिकअप के हादसाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है।
पुलिस के मुताबिक हिमाचल नंबर की पिकअप में ड्राइवर समेत सात लोग सवार थे। ड्राइवर स्थानीय था जबकि छह लोग नेपाली मूल के मजदूर थे जो सेब ढुलाई के लिए क्रेट लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप कोटखाई के रामगनर की खोला कैंची के पास बेकाबू होकर सड़क से करीब 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति ने आईजीएमसी शिमला ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा।
एसएचओ कोटखाई बलेदव सिंह ने बताया कि पिकअप को खोला निवासी जोगिंदर सिंह चला रहा था। इसमें जोगेंदर सिंह की मौके मौत हो गई। ड्राइवर के अलावा हादसे में 4 नेपालियों की भी मौत हुई है। उनकी अभी पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतकों का कोटखाई में पोस्टमॉर्टम चल रहा है, जबकि पांचवें मृतक का पोस्टमॉर्टम आईजीएमसी शिमला में होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
सीएम, डिप्टी सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कोटखाई हादसे पर में पांच लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने घायल व्यक्तियों को उत्कृष्ट चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला शिमला के कोटखाई उप-मंडल के अंतर्गत रामनगर गांव में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वाेत्तम उपचार उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।
मुकेश अग्निहोत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिजनों को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0