नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने आज राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर, श्री पॉल ने राज्यपाल को कल आयोजित की जाने वाली शिशु पोषाहार और राज्य में नशा निवारण केंद्रों से संबंधित विषय पर राज्य स्तरीय बैठक की जानकारी भी दी।
खबर खास, शिमला :
नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने आज राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर, श्री पॉल ने राज्यपाल को कल आयोजित की जाने वाली शिशु पोषाहार और राज्य में नशा निवारण केंद्रों से संबंधित विषय पर राज्य स्तरीय बैठक की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे से संबंधित मामलों में नीति आयोग किस प्रकार प्रदेश की मदद कर सकता है, इसके लिए नशा निवारण केंद्रों में नीति आयोग के सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने नशामुक्त हिमाचल को लेकर राज्यपाल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गत दिनों पुलिस महानिदेशकों की बैठक में इस विषय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यपाल के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने डॉ. पॉल को हिमाचली टोपी और शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी.वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Comments 0