धर्मशाला के खनियारा में हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी दा कोट में बादल फटा, प्रोजेक्ट में काम कर रहे 15-20 मजदूर बहे कुल्लू में तीन जगह फटे बादल, बाप बेटी समेत तीन बहे, कई गाड़ियां बहीं और मकान हुए श्रतिगस्त
धर्मशाला के खनियारा में हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी दा कोट में बादल फटा, प्रोजेक्ट में काम कर रहे 15-20 मजदूर बहे कुल्लू में तीन जगह फटे बादल, बाप बेटी समेत तीन बहे, कई गाड़ियां बहीं और मकान हुए श्रतिगस्त
खबर खास, शिमला/कुल्लू/कांगड़ा :
हिमाचल प्रदेश में आज, बुधवार दोपहर कई जगह बादल फटने और भारी बारिश ने कुल्लू और कांगड़ा जिले ने जमकर तबाही मचाई। धर्मशाला के खनियारा में हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी दा कोट में बादल फटने से यहां काम कर रहे 15 से 20 मजदूर तेज धारा में बह गए। वहीं, कुल्लू में तीन जगह बादल फटने से बाप-बेटी समेत तीन लोग बह गए। यहां आठ गाड़ियां बह गई और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बंजार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के कार्यक्रम में शामिल मंत्री व उपायुक्त सड़क बंद होने से फंस गए।
धर्मशाला के खनियारा स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी दा कोट के पास बादल फट गया। इससे मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। इससे प्रोजेक्ट में काम कर रहे 15 से 20 मजदूर तेज धारा में बह गए। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अब तक 2 शव मिले हैं। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। मौसम ठीक रहा तो रात में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। घटना के वक्त सभी मजदूर खड्ड किनारे बने एक शेड में रह रहे थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दुख जताया है।
इससे पहले कुल्लू जिले में तीन जगह बादल फटने से बाढ़ आ गई। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए। इसमें 8 गाड़ियां बहीं और 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एनएचपीसी का शेड और एक पुल भी पानी में बह गया है।
उधर, लाहौल स्पीति में काजा समदो सड़क पर हुर्लिंग और लरी के बीच में पहाड़ी से पत्थर गिरे। इससे 2 गाड़ियों और एक बाइक को नुकसान पहुंचा है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने टूरिस्ट और लोकल लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0