अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्तों के माध्यम से देश की महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्तों के माध्यम से देश की महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
खबर खास, शिमला :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्तों के माध्यम से देश की महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
शिमला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला शिमला शहरी व ग्रामीण के सयुंक तत्वावधान में चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर केंद्र की भाजपा सरकार व शाह के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए शिमला डीसी कार्यलय तक मार्च किया व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में संसद में अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति से उन्हें तुरंत पद से हटाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश के गृह मंत्री ने संसद का उपयोग संविधान रचयिता डॉ भीम राव बाबासाहेब अम्बेडकर की आलोचना करने के लिए किया है और उनके विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए संसद में उनका अपमान किया है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गृह मंत्री द्वारा संसद के भीतर भारत के स्वंत्रता आंदोलन के महान नेता व संविधान निर्माण में महान योगदान देने वाले अम्बेडकर के अपमान व उनके प्रति की गई अभद्र भाषा को किसी भी स्तर पर न तो अनदेखा किया जा सकता और न ही सहन। भारत के संविधान में देश के नागरिकों के साथ साथ दलितों व समाज के कमजोर तबके के नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित कर अंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकता।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0