हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 28 सालों बाद याचिका समिति का गठन किया गया है। इसके सभापति खुद विस अध्यक्ष कुलदीप सिह पठानियां होंगे। इससे पूर्व यह समिति छठी और सातवीं विस सभा तक अस्तित्व में रही लेकिन उसके बाद इसका गठन नहीं किया गया।